ब्रह्मोस को और घातक बनाएंगे भारत-रूस, जद में होगा पूरा पाकिस्तान

धानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान भारत और रूस के बीच उर्जा, व्यापार और रक्षा के क्षेत्र में कई समझौते हुए। आने वाले दिनों में दोनों देश सुपरसोनिक क्रुज मिसाइल ब्रह्मोस की रेंज को 290 से बढ़कर 600 किलोमीटर करने की दिशा में काम करेंगे। इससे न केवल पूरा पाकिस्तान इस मिसाइल की जद में होगा बल्कि कोई भी टारगेट पल भर में इस मिसाइल की द्वारा तबाह किया जा सकेगा।