अनाज मंडी हादसा: कितनी मांगें उजाड़ दीं, कितनी कोख सूनी हो गई

दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में हुए भीषण अग्निकांड का जो भयंकर मंजर वहां मौजूद लोगों ने देखा, उसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है। अवैध फैक्ट्रियों के चक्कर में उस दिन कुल 43 लोगों की दम घुटने या झुलसने के कारण मौत हो गई। इस एक हादसे ने जाने कितने घरों को तबाह कर दिया, कितनी मांगें उजाड़ दीं, कितनी मांओं की कोख सूनी हो गई, कितनों के भाई और दोस्त बिछड़ गए...। हादसे से प्रभावित लोगों की जिंदगी में कैसे एक पल मे ही सबकुछ बदल गया यह जानकर आप भी रो पड़ेंगे