Fastag को लेकर लोगों की अजीबोगरीब शिकायतें, घर में खड़ी कार से भी कट रहा टोल टैक्स

15 दिसंबर से देशभर के टोल प्लाजा पर फास्टैग (Fastag) लागू होने जा रहा है। लेकिन जिन लोगों ने फास्टैग खरीद लिए हैं उन्हें बेहद अजीबागरीब परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। इससे पहले फास्टैग लागू होने की अंतिम तिथि 01 दिसंबर थी, लेकिन अधूरी तैयारियों और केवल 14 फीसदी गाड़ियों पर फास्टैग लगे होने के कारण इसे बढ़ा कर 15 दिसंबर कर दिया गया।