मॉडल बनना चाहती थी अनु, पल भर में बिखर गए सपने, जिंदगीभर का जख्म दे गया ये हादसा

मेरठ में हुए दर्दनाक हादसे ने जहां परिवार को जिंदगी भर का गम दिया है। तो वहीं अनु का मॉडल बनने का सपना टूट गया। हादसे में दोनों सगी बहनों की मौत के बाद परिजनों और छात्राओं की सहेलियों का रो- रोकर बुरा हाल है। बड़ी बहन की सहेलियों ने बताया कि अनु को मॉडलिंग का शौक था।


बता दें कि मेरठ कैंट के नो-एंट्री एरिया में सोमवार सुबह दो सगी बहनों की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई। दोनों छात्राएं हर रोज की तरह स्कूल जा रही थीं। पिता डरते थे इसलिए स्कूटी से स्कूल नहीं जाने देते थे। लेकिन बेटियों की जिद के आगे पिता झुक गए, मगर उन्हें क्या मालूम था कि उनकी हां, बेटियों को हमेशा के लिए उनसे दूर कर देगी।