अनाज मंडी इलाके में रविवार को जिस भीषण आग्निकांड में 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, उसका सबसे बड़ा कारण था कि बिल्डिंग में फंसे लोगों के पास भागने के लिए जगह नहीं थी। दम घुटने और खुद को आग से घिरा देखकर भी अधिकतर लोग इमारत से सिर्फ इसलिए नहीं भाग पाए क्योंकि आने-जाने के लिए एक ही रास्ता था, वो भी पतला सा। पूरी राजधानी में यह इकलौती ऐसी बिल्डिंग नहीं है जहां इतने पतले रास्ते हैं, बल्कि ऐसे कई मौत के कारखाने भरे पड़े हैं जहां एक कमरे में पूरी फैक्ट्री बनी है
सुरंग जैसे रास्ते और बित्ते भर का कमरा, मौत के कारखानों की ऐसी तस्वीरें जिसे देखकर दिल दहल जाए