केजरीवाल का देश के युवाओं के नाम संदेश, भविष्य में आप को संभालनी है देश की बागडोर

दिल्ली चुनाव में अब दो हफ्ते से भी कम का समय बचा है और सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। जहां एक ओर दिल्ली का चुनाव शाहीन बाग के मुद्दे पर आकर टिक गया है, वहीं आम आदमी पार्टी इसे अ़पने काम पर लाने का प्रयास कर रही है।


इसी सिलसिले में आज आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट कर दिल्ली के युवाओं को एक संदेश दिया है। इसमें वह युवाओं को देश का भविष्य बता रहे हैं और भारत को नंबर एक का देश बनाने की बात कर रहे हैं।

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि, ''दिल्ली के युवाओं के लिए मेरा संदेश। आने वाले समय में आप ही को देश की बागडोर संभालनी है। मैं भारत को दुनिया का नंबर वन देश देखना चाहता हूं। इस सपने को पूरा करने के लिए मुझे आपका साथ चाहिए