हिंडन एयरपोर्ट से हुबली, बेंगलुरु के लिए उड़ान 15 फरवरी से सप्ताह में पांच दिन होने वाली है। सोमवार को एयरलाइंस कंपनी ने इसकी सूचना हिंडन एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेल के जरिए दी। मेल मिलते ही अथॉरिटी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
बता दें कि 50 सीटर इस विमान की उड़ान बढ़ाने के लिए यात्री लगातार डिमांड कर रहे थे। यात्रियों के बेहतर रिस्पांस को देखते हुए स्टार एयर इंडिया ने नया उड़ान शेड्यूल जारी किया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर शोभा भारद्वाज ने बताया कि अब तक उनके पास मीडिया के जरिए इसकी जानकारी मिली थी। सोमवार को प्रशासनिक तौर पर उन्हें मेल मिली है। शोभा भारद्वाज ने बताया कि उड़ान बढ़ने के साथ ही अब एयरपोर्ट पर हर रोज यात्रियों की भीड़ रहेगी। ऐसे में आने वाले दिनों में यात्रियों की सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि हिंडन एयरपोर्ट से कर्नाटक के हुबली और बेंगलुरु के लिए अब तक सप्ताह में महज तीन दिन ही उड़ान भरी जाती थी। 50 सीटर विमान से यात्री अब दो दिन अधिक हुबली और बेंगलुरु के लिए यात्रा कर सकेंगे। हालांकि हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए सप्ताह में छह दिन फ्लाइट की सुविधा मिल पा रही है। हुबली के लिए हिंडन एयरपोर्ट से पहली उड़ान 06 नवंबर को भरी गई थी। पहले दिन से ही हुबली के लिए यह 50 सीटर विमान फुल बुकिंग के साथ उड़ान भरती थी। स्टार एयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिमरन सिंह तिवाना ने बताया कि अभी तक बुधवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को हुबली-बेंगलुरु के लिए विमान उड़ता था। अब मंगलवार और रविवार को भी यह सुविधा मिल सकेगी।
हुबली केलिए 15 से भरी जाएगी हर रोज उड़ान