आरोपी ने दुष्कर्म के बाद 9 साल की बच्ची का गला घोंटा,

पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार में एक शख्स ने 9 वर्षीय बच्ची से पहले रेप ‎किया और इसके बाद उसकी हत्या कर दी। हालांकि पु‎लिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को ‎गिरफ्तार कर ‎लिया है। दरअसल, वह यह बात अपनी पत्नी से ज्यादा देर नहीं छुपा पाया और उसी की पत्नी ने उसे पु‎लिस के हवाले कर ‎लिया।


बताया जा रहा है आरोपी की पत्नी रिंकी दास रॉय अपने मायके गई हुई थीं। उसी दौरान उनके इलाके से एक बच्ची लापता हो गई। इसके बाद जब वह वापस आईं तो उन्होंने बेड पर बिछी चादर पर खून के धब्बे देखे। वहीं, पास में एक बच्ची की चप्पलें पड़ी थीं। यह सब देखकर वह चप्पलें लेकर लापता बच्ची के घर पहुंच गईं। बच्ची के पैरंट्स अपनी बेटी की चप्पलें देखकर फूट-फूटकर रोने लगे। इसके बाद रिंकी घर लौटकर आईं और अपने पति शंभु दास से पूछताछ शुरू की। इस दौरान काफी देर बहस होने के बाद शंभु रोने लगा और अपना गुनाह कबूल कर लिया।