स्नेक गर्ल’ के नाम से मशहूर ये लड़की, जहरीले सांप के साथ करती है ये काम

 एक ऐसी लड़की सामने आई जो सांपो के साथ खतरनाक कारनामे रोज करती है. जिसकी उम्र स‍िर्फ 19 साल है. यह बीए में पढ़ने वाली लड़की को एक टीवी चैनल देखकर जहरीले सांपों को पकड़ने के काम में लग गई. स‍िर्फ 6 महीने में ही उसने एक हजार से ज्यादा सांप पकड़े ज‍िनमें खतरनाक माने जाने वाले चिति और नाग सांप हैं. कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की को अब इलाके के लोग ‘स्नेक गर्ल’ कहते हैं.


जमशेदपुर की 19 साल की मेघा श्रीवास्तव सांप पकड़ने में महारत हासिल कर चुकी हैं. मात्र 6 महीने में वह 1000 से ज्यादा जहरीले सांपों को पकड़ चुकी हैं. यह अब तक कोबरा, करैत, चिति, बेन्डेड करैत सांप को पकड़ चुकी है. मेघा की एक चैनल को देख कर सांप को पकड़ने की इच्छा जागी क‍ि लोग सांप निकलने पर उसको मार देते हैं जो क‍ि गलत है. इसी कारण वह आहत होकर सांपों को बचाने में लगी हैं.


जमशेदपुर की रहने वाली मेघा श्रीवास्तव इन दिनों सांपों को पकड़ा कर जंगल में छोड़ रही है. बी.ए. में पढ़ने वाले 19 साल की मेघा में लोगों के घर से सांप पकड़ने का अद्भुत जूनून है. मेघा को जहां से भी कॉल आता है क‍ि सांप निकला है, वो फौरन अपने गुरु छोटू के साथ निकल पड़ती हैं. यह झारखण्ड की पहली लड़की है जो सांपों का रेस्क्यू करती है. हाथों में दस्ताना, पैरों में बूट और हाथों में स्नेक बार लेकर वह अपने मिशन पर निकल जाती हैं.